AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खाना खिलाकर पुण्यतिथि मनाई।
सेवा कार्य करके पुण्यतिथि मनाई- सन्त हिरदाराम नगर में माता परमेश्वरी देवी खटवानी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खाना खिलाकर मनाई गई। भाजपा नेता महेश खटवानी,पूर्व पार्षद भारती खटवानी ने परिवारजनों के साथ सीहोर नाका स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को खाना खिलाया।चॉकलेट,टॉफी और वेफर्स वितरित किये। इस अवसर पर अमित खटवानी, नीलम आसनानी,दुर्गा देवनानी,कला रजक,ज्योति, आरती एवम बच्चो के माता पिता उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment