AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- आदिपुरुष फ़िल्म को बैन करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से........
आदिपुरुष फ़िल्म को बैन करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से की गई थी, सनातन धर्म का अपमान करने वाली फिल्म के विरोध तथा बैन करने की मांग हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "आदिपुरुष फ़िल्म बैन करो"के स्लोगन लिखकर विरोध किया पुलिस प्रशासन ने समझाइश देकर मंदिर प्रांगण में ही शंकराचार्य नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर पर समर्थकों सहित लगातार 4 घंटे 501 श्री हनुमान चालीसा पाठ किये गए ।आदिपुरुष को बैन करने की मांग जारी रहेगी, सोशल मीडिया के माध्यम से इसे जन जन तक, घर घर तक पहुंचाएंगे।विष्णु विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष मप्र कांग्रेस लौह काष्ठ कला प्रकोष्ठ पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भोपाल
0 Comments:
Post a Comment