AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सामाजिक विषयों पर प्रस्तुति
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान एवं मासिक धर्म जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित 31 मई, 2023 को नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान में 9 विभिन्न क्लबों के द्वारा उक्त विषयों पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। पूर्व 23 मई से 31 मई तक आठ दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसमें शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों ने संस्थान की छात्राओं को नुक्कड़ नाटक की विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण दिया था। यूनिसेफ के विशेष सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण करने के बाद संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हीरो ज्ञानचंदानी जी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। ए.सी. साधवानी ने संत हिरदाराम के आशीर्वाद और श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन एवम प्रेरणा में संचालित विभिन्न संस्थानों और कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर छात्राओं को सामजिक कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं के अच्छे भविष्य के लिए कामना की।यूनिसेफ एवम मंडप की टीम ने मुख्य निर्णायक के रूप में,निर्धारित किए हुए मापदंडों के अनुसार सी एस आर क्लब को प्रथम एवं यू एच वी एवम एस पी डी क्लब को द्वितीय एवं कल्चरल क्लब को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. शालू पांडे ने यूनिसेफ एवं वरिष्ठ रंगकर्मियों के प्रति आभार प्रेषित करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए हम रोचक तरीके से सामाजिक संदेश को प्रसारित कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि चयनित नुक्कड़ नाटकों को भोपाल के विभिन्न स्थानों एवं समीप के गांव में 02 जून से 5 जून तक जिला पंचायत के सहयोग से मंचन किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment