AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बदली संत नगर की तस्वरी, करोड़ों के विकास कार्यो की दी सौगात विधायक रामेश्वर शर्मा ने.......
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत करेगी विधायक रामेश्वर शर्मा का नागरिक अभिनंदन बदली नगर की तस्वरी, करोड़ों के विकास कार्यो की दी सौगातभो पाल। उपनगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी (सेन्ट्रल) पंचायत ने अरबों के विकास कार्यो से संत हिरदाराम नगर की तस्वीर व तकदीर बदलने वाले हुजूर के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया है। पंचायत अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ईसरानी एवं महासचिव सुरेश जसवानी के अलावा उपाध्यक्ष संत नरेश पारदासानी, जगदीश आसवानी, नरेश चोटरानी ,रामचंद सबनानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी आदि ने बताया कि सालों से उपेक्षित संत हिरदाराम नगर की बीते दो तीन सालों में पूरी तरह से तस्वीर बदलने का प्रयास किया जा रहा है और करोड़ों नहीं बल्कि अरबों के विकास कार्य या तो किए जा रहे हैं, या सम्पन्न हो चुके हैं अथवा योजना प्रस्तावित है। इसलिए आगामी विधान सभा चुनाव के पहले रामेश्वर शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।दी सड़कों की सौगात चन्द्रप्रकाश ईसरानी एवं सुरेश जसवानी ने बताया कि विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से दिसम्बर 2022 से लेकर जून 2023 तक लगभग 20 करोड़ की लगात से सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है, ऐसा आजादी के बाद पहली बार बार हो रहा है, जब चप्पे चप्पे को पक्का किया जा रहा है।ओवर ब्रिज पंचायत पदाधिकारियों ने बताया कि जब से 1948 से तत्कालीन बैरागढ़ की बसावट शुरू हुई, तब से ओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी कई सरकारें आई लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी लेकिन विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से न केवल 27 करोड़ की लागत से बिना किसी तोड़फोड और नुकसान पहुंचाए ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है बल्कि इसी साल पूरा करने का संकल्प भी लिया गया है।गुलाब उद्यान विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से ही राजधानी का सबसे बड़ा एवं आलीशान संत हिरदाराम गुलाब उद्यान भी बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण स्वामी हिरदाराम जी के अवतरण दिवस 21 सितम्बर को करने का निर्णय लिया गया है यह उपनगर के बाशिंदों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। गुलाब उद्यान में ही स्वामी हिरदाराम की पहली प्रतिमा भी स्थापित होगी।50 लाख का पगड़ी रस्त हाल ईसरानी एवं जसवानी ने बताया कि सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के कहने पर ही तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने पगड़ी रस्म हाल के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी लेकिन उपयुक्त जगह नहीं मिलने के कारण उसका निर्माण आधे में छूट गया लेकिन इस मांग को विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूरा कर समस्त सिंधी समाज का दिल जीत लिया है। लगभग 50 लाख की लागत से बोरवन पार्क में पगड़ी रस्म के साथ योगा हाल का निर्माण प्रगति पर है।डबल डेकर एलेवेटेट ओवर ब्रिज सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने बताया कि राजधानी भोपाल ही नहीं मध्यप्रदेश में पहला डबल डेकर एलीवेटेड ओवर ब्रिज भी संत हिरदाराम नगर में बनना प्रस्तावित है जिसके लिए लगभग 270 करोड़ की राशि खर्च किए जाने का निर्णय लिया गया है यह डबल डेकर एलीवेटेड ओवर ब्रिज ग्रामलाउखेड़ी से विसर्जन घाट तक लगभग 3 किलो मीटर क्षेत्र में बनेगी जो बहुत बड़ी सौगात होगी।आलीशान शापिंग काम्पलेक्स पंचायत पदाधिकारियों के अनुसार भवानी रोड स्थित न्यू सब्जी मण्डी के पीछे 8 करोड़ की लागत से आलीशान शापिंग एवं प्रकोष्ठ काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह बस स्टेण्ड के समीप जैन मंदिर के पास आलीशान शापिंग काम्पलेक्स भी विधायक के प्रयासों से बनकर तैयार हो गया है।ये विकास कार्य भी हुए इसके अलावा गो शाला का निर्माण, खेल मैदान का कायाकल्प किया, जहां शहीद हेमू कालानी की आदम कद प्रतिमा स्थापित कर सिंधी समाज का दिल जीत लिया है। खेल स्टेडियम में ही विजयराधे सिंधिया इंडोर स्टेडियम का निर्माण, आलीशान मंच का निर्माण एवं खेल स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाने की योजना आदि कार्य भी विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से संभव हो सके हैं।जल्द बुलाएंगे विभिन्न संगठनों की बैठक अभिनंदन के लिए सिंधी सेन्ट्रल पंचायत संत हिरदाराम नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों की बैठक आयोजित कर तारीख तय करेगी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को भी आमंत्रित किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment