AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित समर कैम्प 2023 (बाल मेला) का सफल समापन
परिवर्तन समय की मांग हैः श्रद्धेय सिद्ध भाऊ परमहंस संत शिरोमणि संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं हमारे प्रेरणा स्त्रोत एवं मार्गदर्शक परम संत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कुशल मार्गदर्शन में संचालित एलवीएस एजुकेशनल सोसाइटी के विद्यालयों में आयोजित ग्रीष्मकालीन समर कैम्प 2023 बाल मेले का एलवीएस स्कूल के सभागार मे समापन समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी जी के छांयाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मख्य अतिथि के रूप में सिद्ध भाऊ का शाला सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी एवं तीनों विद्यालय के प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में समर कैम्प मे शामिल लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन में सिमरन वाधवानी ने बताया कि इस कैम्प मे विभिन्न विधाएं जैसे कंप्यूटर क्लासेस, इंग्लिश स्पोकन, मेहँदी, आर्ट एंड क्राफ्ट स्पोर्ट्स, कैलीग्राफी, संगीत, डांस आदि इस लघु अवधि मे शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सिखाया गया जिसमें अलग-अलग विद्यालयों से बच्चे आए और लाभान्वित हुए। बाल मेले में उम्मीद से बढ़कर सफलता मिली। इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आर्शीवचन में बताया कि समय के अनुसार परिवर्तन जरूरी है। मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है जहाँ बड़े-बड़े विद्यालयों में बाल मेले के नाम पर भारी भरकम फीस ली जा रही है वहीं एल.वी.एस. स्कूल में नाम मात्र शुल्क पर बाल मेले का आयोजन किया गया है। अंग्रेजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंनें कहा कि बच्चों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। आज जो भी उच्च शिक्षा की किताबें हैं वे सभी अंग्रेजी भाषा में है, अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के बिना बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा की विद्यालय में शिक्षकगण अंग्रेंजी भाषा में बात करें एवं यथासंभव बच्चों से अंग्रेजी में ही बात करें। उन्होंनें कहा कि आशा करता हूँ आगामी वर्षों में भी इसी तरह के मेले का आयोजन बढ़चढ़ कर किया जाए और मैं आकर बच्चों को पुरस्कृत करूं।
0 Comments:
Post a Comment