728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक परिषद ने किया गोद लिए विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नव युवक परिषद ने किया गोद लिए विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण....

संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में संचालित संत नगरी की अग्रणी सामाजिक संस्था नवयुवक परिषद द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023.24 के लिए गोद लिए गए विद्यार्थियों हेतु शैक्षणिक सहायक सामग्री ;पाठ्य पुस्तकोंए नोटबुक्सए यूनीफॉर्मसए स्टेशनरी इत्यादिद्ध के वितरण का शुभारंभ गाँधीनगर से किया गया।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नवयुवक परिषद द्वारा गोद लिए गए बच्चों की संख्या लगभग 2100 हैए जिनमें से लगभग 300 गाँधीनगर क्षेत्र से आते हैं।यह गरिमामय कार्यक्रम लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। सामग्री का वितरणए तरुण मूलचंदानीए उनकी धर्मपत्नी सिमरन मूलचंदानी एवं विवा दीपेश जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रेय मूलचंदानी एवं अथर्व जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे।समस्त मूलचंदानी परिवार संत  के अनन्य शिष्य रहा है और संत जी के सेवा कार्यों के प्रति दीर्घकाल से तन.मन.धन से समर्पित रहा है। नवयुवक परिषद के साथ पहली बार शामिल हुईं विवा जोशी ष्आभासष् नाम से स्वयं का एनजीओ संचालित करती हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ भारतीए माँ सरस्वती एवं संतजी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ।अतिथियों के स्वागत पश्चात नवयुवक परिषद के उपाध्यक्ष ए सी साधवानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। आपने नवयुवक परिषद के समस्त कार्यों को संक्षेप में अतिथियों के सामने रखा।सेवासदन आई हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी एल सी जनियानी ने संत एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के विज़न और मिशन के बारे में उपस्थित प्रबुद्धजनों को जानकारी दी।संत के समस्त सेवा कार्यों में सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने वाले वरिष्ठ हीरो भाऊ ने पधारे हुए अतिथियों का परिचय देते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यमी तरुण मूलचंदानी ने अपने उद्बोधन में श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के साथ अपने संस्मरण को साझा करते हुए कहा कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का विज़न बेहद विराट है और वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमेशा प्रयासरत रहते हैं। सिमरन मूलचंदानी ने अपने संक्षिप्त परंतु प्रेरणादायी उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को उत्कृष्टम अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। विवा जोशी ने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से समझाते हुए कहा कि हम न केवल अच्छी शिक्षा हासिल करें बल्कि अपने स्वभाव और विचारों पर भी कार्य करें।लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव रमेश हिंगोरानी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया। आपने कहा कि यह सभी विद्यार्थियों का दायित्व है कि वे दानदाताओं द्वारा अपनी मेहनत की कमाई से आपको उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का सदुपयोग करें तभी सार्थकता होगी।इस अवसर पर नवयुवक परिषद के महासचिव थावर वरलानीए सचिव के एल मोटवानीए एल वी एस स्कूल के डायरेक्टर योगेश हिंगोरानीए अशोक चेनानीए विजय फबयानीए प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के उपप्राचार्य पंकज उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नव युवक परिषद ने किया गोद लिए विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com