AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम स्कूल के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ष्परीक्षा पे चर्चाश् कार्यक्रम में भाग लेने पर मिठी गोबिन्दराम स्कूल के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित कियाश्परीक्षा पे चर्चाश् प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है । इस वर्ष भी 27 जनवरी 2023 को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश भर के छात्रों ए शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर उन्हें श्बोर्ड एवं प्रवेश परीक्षा में तनाव मुक्त कैसे रहें श् विषय पर बहुमूल्य सुझाव साझा किए। शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी की शाखा मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्परीक्षा पे चर्चाश् जन.आंदोलन में भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई ।इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 142 विद्यार्थियों को देशहित में उनके उन्नतशील विचारों एवं सुझावों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र संप्रेषित किए गए हैं।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने विद्यार्थियों को श्परीक्षा पे चर्चाश् में अपनी विचारशील उपस्थिति दर्ज कर अपनी शक्ति एवं विचारों को सुदिशा में प्रेरित करने हेतु असीम शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।शुभकामनाओं की इसी मंगल श्रृंखला में संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ए संस्था सचिव एण्सी साधवानीए संस्था सह.सचिव केण्एल रामनानीए एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने विद्यार्थियों को जन आंदोलन का हिस्सा बनने एवं राष्ट्र निर्माण में अपने दृष्टिकोण को अंकित करवाने हेतु असीम मंगलकामनाएँ संप्रेषित की।विद्यालय के प्राचार् अजय बहादुर सिंह ए उपप्राचार्या आशा चंगलानीए कोऑर्डिनेटर्स एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को राष्ट्र उत्थान के पहल में अपने विचारों को राष्ट्रीय मंच पर साझा करने की प्रशंसा करते हुए असीम मंगलकामनाएँ प्रेषित की ।
0 Comments:
Post a Comment