AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारत विकास परिषद संत हिरदाराम नगर इकाई की बैठक संपन्न.....
भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैनए प्रांतीय महामंत्री विजय नामदेव एवं प्रांतीय संगठन मंत्री राजुल अग्रवाल संत नगर पधारे। संत नगर इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं 19 बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई जिसमें शपथ ग्रहण समारोहए गुरु वंदन छात्र अभिनंदनए राष्ट्रभक्ति समूह गान प्रतियोगिताए एवं भारत को जानों प्रतियोगिता कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत विमर्श किया गया। संत नगर इकाई से अपेक्षा की गई कि सिंधी कॉलोनीए ईदगाह हिल क्षेत्र में एक नई शाखा गठित करें जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। इस बैठक में अध्यक्ष कमल प्रेमचंदानीए उपाध्यक्ष धर्म प्रकाश मोटवानीए सचिव दिनेश वाधवानीए कोषाध्यक्ष हरीश मूलानीए सांस्कृतिक प्रमुख गुलाब जेठानीए संपर्क सहप्रमुख प्रकाश रंगवानीए सेवा प्रमुख राकेश हरपलानीए पर्यावरण सह प्रमुख सुंदर किशनानीए कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र मोतियानी एवं बीडी भारवानी उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment