728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- मानसी तीर्थानी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- मानसी तीर्थानी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित.....

गुरूवारए दिनांक 01 जून 2023ए संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ;रासेयोद्ध स्वयं सेवक मानसी तीर्थानी को स्वयंसेवक श्रेणी में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018.19 प्रदान किया गया। सोमवारए दिनांक 29 मई 2023 को राजभवन में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम  मंगू भाई पटेल द्वारा मानसी तीर्थानी को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार एवं रजत पदक द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष यह पुरस्कार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालयए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सामाजिक एवं सामुदायिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु प्रदान किया जाता है। इसके पूर्व भी मानसी तीर्थानी वर्ष 2019 में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत रिपब्लिक ऑफ चाइना में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने मानसी तीर्थानी को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की उपलब्धियों का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र से जुड़कर राष्ट्र एवं समाज हित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देती रहीं हैं। महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईए प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों डॉण् वर्षा मंडवारियाए प्रोण् शाज़िया खान के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से निरन्तर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। सेवा क्षेत्रों में यह योगदान सदैव बना रहेगाए मुझे पूर्ण विश्वास है। 



  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- मानसी तीर्थानी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com