728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध विद्यालय की छात्राओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के अवसर पर.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध विद्यालय की छात्राओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की

संत हिरदाराम साहिब की अभिप्रेरणा से श्रद्धेय सिद्ध भाऊ विभिन्न सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन की भावना का बीजारोपण करते रहते हैं ताकि उनमें विद्यार्थी जीवन से ही देशभक्ति की भावना जागृत हो और वे आगे चलकर जिम्मेदार नागरिक बन राष्ट्र की उन्नति में सहयोगी बने।
इसी तारतम्य में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है विद्यालय की पाँच छात्राओं को वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ।इस हेतु नवनिध विद्यालय की शिक्षिकाओं में हिमांशी लालवानी, लता मनवानी, कोमल जग्गी एवं सोनिया रायचंदानी के मार्गदर्शन में वाद- विवाद ,कविता पाठ, ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
व इन प्रतियोगिताओं में चुनी गई छात्राओं में से कु.स्वस्ति बंसल, कु. लवीशा बनवानी, कु.निक्की तिवारी, कु. परिधि रमतानी एवं कु. भूमि रामचंदानी को विद्यालय की खेल विभाग की शिक्षिका गीता राजपूत के नेतृत्व में, नई शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी के साथ वार्तालाप करने एवं इन अविस्मरणीय पलों का प्रत्यक्ष रूप से साक्षी बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ।इन गौरवान्वित पलों के अनुभव साझा करते हुए विद्यालय की छात्रा कु.स्वस्ति बंसल ने बताया कि मोदी ने मुझसे योग के बारे में पूछा कि क्या आप योग करते हो तथा फिर उन्होंने विविध योगासनों पर चर्चा करते हुए योग के फायदे हमें बताए। आगे उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन पेमेंट करने की सलाह दी। विद्यालय की अन्य छात्रा कु. परिधि रमतानी से मोदी ने स्वास्थ्य वर्धक भोजन पर चर्चा करते हुए,इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु कहा। इसी कड़ी में कु.परिधि रमतानी ने बताया कि हमने मोदी से प्रश्न पूछा कि आप इतनी व्यस्ततम दिनचर्या में अपना ध्यान कैसे रखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए मोदी जी ने कहा कि देश के विकास में ही हमारा विकास है। आगे मोदी जी ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि 'धरती पुकार रही है' विषय पर कोई नाटक या कविता लेखन करें एवं आप सभी एक सप्ताह सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट करें तथा इससे प्राप्त हुए अपने अनुभव को पत्र लिखकर मुझसे साझा करें।छात्राओं की इस उपलब्धि पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने उन्हें बधाई देते हुए अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेकर चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहें व कर्तव्यनिष्ठ बनें।इसी श्रृंखला में संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी. साधवानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी, उप प्राचार्य रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शुभकामनाएंँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध विद्यालय की छात्राओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के अवसर पर..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com