728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- खुशियों की दास्ता एक हजार रूपए से बच्चों की जरूरत पूरी करेंगे......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- खुशियों की दास्ता एक हजार रूपए से बच्चों की जरूरत पूरी करेंगे।

लाड़ली बहन सीमा ने कही बड़ी बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए बहनों के खातों में सिंगल क्ल्कि के माध्यम से हस्तांतरित किए गए। खाते में एक हजार रूपए पहुंचते ही बहनों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी। एक हजार रूपए के साथ ही मुख्यमंत्री चौहान की बहनों को क्रमशः 3000 हजार रूपए देने की घोषणा से महिलाओं की खुशी चौगुनी हो गयी।  भोपाल जिले की रतनपुर वार्ड क्रमांक 84 से सीमा राव ने बताया कि उनके खाते में लाडली बहना योजना के 1000 रूपए आने पर धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहनों को ₹3000 देने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। इस पैसे से बच्चों की जरूरत पूरी करेंगे और उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठायेंगे। अब तक मैं परिवार पर निर्भर रहना पड़ता था उनका किताब - कापी, पेन, पेंसिल, बैग भी दिला पायेंगे। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- खुशियों की दास्ता एक हजार रूपए से बच्चों की जरूरत पूरी करेंगे...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com