728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में रीडिंग पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में रीडिंग पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन.....

संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के भाषा विभाग द्वारा केन्द्रीय पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में रीडिंग पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रीडिंग स्किल्स को बढ़ावा देना है। केरल सरकार एवं पी.एन. पणिकर फाउंडेशन द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में रीडिंग स्किल्स के प्रति जागरूकता लाने हेतु रीडिंग डे/मंथ के अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायक गतिविधियों के आयोजन का सुझाव दिया गया था।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि केरल में लाईब्रेरी मूवमेंट के जनक कहे जाने वाले स्वर्गीय पी.एन. पणिकर के सम्मान में प्रतिवर्ष 19 जून को नेशनल रीडिंग डे मनाया जाता है। विद्यार्थियों को पढ़ें और बढे़ं की इस पहल का भरपूर लाभ लेना चाहिए। यह विद्यार्थियों में एकाग्रता एवं विचारों की सृजनशीलता को बढ़ावा देता है।नई शिक्षा नीति 2020 में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफ.एल.एन.) के लिए रीडिंग स्किल्स पर विशेष जोर दिया गया है जिससे कि विद्यार्थियों को इस स्किल के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।इस ऑनलाइन क्विज में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं सभी को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन ने भाषा विभाग एवं केन्द्रीय पुस्तकालय को हार्दिक बधाई देकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में रीडिंग पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com