AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सुनी गई....
आज देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को संत हिरदाराम नगर मंडल वार्ड क्रमांक 5 के बूथ क्रमांक 96 पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी जी की मुख्य उपस्थित में व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत ,MIC सदस्य राजेश हिंगोरानी,विधानसभा संयोजक चंद्र प्रकाश इसरानी की मौजूदगी में संत हिरदाराम हाल वन ट्री हिल्स पर सुनी गई,जिसमें प्रधानमंत्री ने सामूहिकता का उल्लेख किया। सामूहिक शक्ति से हर कार्य आसानी से किया जा सकता है। इसका उदाहरण प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भारत के नागरिकों के सामूहिक प्रयासों की सफलता ने दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी रमेश जनयानी ,कमल प्रेमचंदानी, वासुदेव वाघवानी,नरेंद्र लालवानी, सुमित आहुजा,किशोर पहला जानी , इन्द्र जनयानी,राजेश लालवानी ,राजा इसरानी हर्षित दुबे,राहुल अबोले, विशाल साध्वानि ,बिहारी सराफ आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment