AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा कुण् प्रिंसी जोनल स्तर पर चयनित......
गुरूवारए दिनांक 15 जून 2023 संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्रा कुण् प्रिंसी पहलवानी राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयनित हुई है। यह प्रतियोगिता आई.आई.टी. है हैदराबाद एवं भारत सरकार के इंडियन नेशनल यंग एकेडमी ऑफ सांइसेस के संयुक्त तत्वावधान में जी.20 मॉडल के अंतर्गत आयोजित की गई। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय बहुलक्षीय संस्थानों के लिए सुधार था। कुण् प्रिंसी पहलवानी को अब जोनल स्तर की वाद.विवाद प्रतियोगिता के लिए पात्रता प्राप्त हो गई हे जिसके लिए उन्हें 30 जून को आई.आई.टी इंदौर में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करना है।समस्त प्राध्यापकों विशेषकर लिटरेरी कमेटी की संयोजक नेहा गुप्ता ने अपार हर्ष व्यक्त किया।महाविद्यालय की प्राचार्य डालिमा पारवानी ने अपना आशीर्वाद देते हुए प्रिंसी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का जोश प्रत्येक छात्रा में होना आवश्यक है।ज्ञातव्य है कि कु प्रिंसी ने पूर्व में भी लिटरेरी कमेटी की ओर से अनेक प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
0 Comments:
Post a Comment