AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सामाजिक सरोकार के लिए विभिन्न ग्रामो और डीपीएस कोलर में नुक्कड़ नाटक का मंचन.....
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राएं हमेशा सामाजिक सरोकार में आगे रहकर अपना दायित्व निभाती हैं। इसी श्रंखला में ऐम. बी. ए. इंटीग्रेटेड की छात्राओं ने यूनिसेफ एवं जिला पंचायत भोपाल के विशेष सहयोग से भोपाल के समीपस्थ गांवों में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान एवं मासिक धर्म जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की रूपरेखा कई दिनों पहले से लिखी गयी थी, जिसमें छात्राओं ने सर्वप्रथम आठ दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेकर शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों से नुक्कड़ नाटक की विभिन्न विधाओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके उपरांत छात्राओं ने विभिन्न क्लब के माध्यम से संस्थान में उपरोक्त विषयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने विभिन्न क्लब की टीम बनाकर ग्राम तूमड़ा, बरखेड़ा नाथू, मुगलिया छाप, फंदा, परवलिया, तारा सिवनिया, मुगलिया हाट, झिरनिया एवं बगोनिआ में जाकर ग्राम की महिलाओं एवं युवतियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के पश्चात छात्राओं द्वारा उक्त ग्राम की महिलाओं एवं युवतियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। पर्यावरण दिवस पर डेल्ही पब्लिक स्कूल कोलार में भी 500 ऐन. सी. सी. कैंप की छात्राओं के समक्ष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. शालू पांडे ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के ज़रिये समाज की बुराइयों को दूर किया जा सकता है। इस पहल को सभीजनों ने मुक्तकंठ से सराहा एवं कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उनकी अनेक भ्रांतियाँ दूर हुई। इससे प्रभावित होकर अब वे भी सामाजिक बदलाव को अपनाएंगी एवं इस सन्देश को सभी तरफ प्रसार करेंगी, ताकि एक स्वच्छ एवं बेहतर समाज की नींव रखी जा सके। इस प्रयास में जिला पंचायत से आशा राय का विशेष योगदान रहा। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने संस्थान की छात्राओं को इस अभिनव प्रयास के लिए बधाई प्रेषित की।
0 Comments:
Post a Comment