AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन.....
माता-पिता को पंचांग प्रणाम करने से छात्र का भाग्योदय- श्रद्धेय सिद्ध भाऊ परपहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीष एवं संस्थान के प्रेरणा पुरुष, श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन सानिध्य में सत्र 2022-23 के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं CBSE बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन ( 85 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र) करने वाले मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के 47 विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का आयोजनसंत हिरदाराम सभागार में किया गया जिसमें मेधावी विधार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को भी सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों की लगनशीलता, अध्ययन के प्रति गंभीर दृष्टिकोण, आत्मविश्वास, सतत् परिश्रम करने की प्रवृत्ति की सराहना करना तथा माता-पिता के प्रति कृतज्ञता का भाव जगाना रहा। श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन कर कमलों द्वारा मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र तथा उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को सरोपा, श्रीफल व पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने आशीर्वचनों में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने सभागार में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं अकादमिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को असीम शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता का श्रेय छात्र की मेहनत के साथ ही अभिभावकों के त्याग एवं आशीर्वाद को जाता है। माता-पिता के त्याग के प्रति कृतज्ञता, शिक्षकों के प्रति श्रद्धाभाव, लक्ष्य के प्रति सजगता सफलता का कारक हैं। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि मित्रों के चयन एवं अपने विचारों के प्रति सजग रहें क्योंकि संगति आपके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी क्रम में उन्होंने छात्रों को अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने हेतु समय-सारणी बनाने एवं उसका अनुशासित रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया तथा माता-पिता को पंचाग-प्रणाम कर अपने भीतर विनम्रता, शालीनता एवं कृतज्ञता का भाव रोपित करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा-पीढ़ी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है बस आवश्यकता है उस प्रतिभा को शक्ति एवं कर्मठ प्रयासों द्वारा सही दिशा की ओर अग्रसर करने की। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाल्य-जीवन की आर्थिक समस्याओं की ओर इंगित करते हुए भाऊजी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी दृढ़-इच्छाशक्ति, परिश्रम, आत्मविश्वास एवं माता-पिता के आशीष के परिणाम स्वरूप ही वे आज विश्व में भारत के गौरव को बढ़ा रहें हैं।संस्था सचिव ए.सी. साधवानी ने कहा कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊ द्वारा अभिप्रेरणात्मक सत्रों का आयोजन छात्रों के संपूर्ण व्यक्तिव निर्माण हेतु किया जाता है जिसमें छात्रों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक किया जाता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर छात्र सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में छात्र की सफलता में माता-पिता के योगदान को उन्होंने अतुलनीय बताते हुए कहा कि मां उन्हें बुनियादी आधार देकर उनकी जड़ों को सींचती है तथा पिता पंख देकर उनके अंदर आत्मविश्वास भरते है। साथ ही उन्होंने मेधावी छात्रों की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों देते हुए उनके गहन अनुभव, ज्ञान एवं कर्मठता का अभिवादन कर उन्हें बधाई दी।संस्था सह-सचिव के. एल. रामनानी ने मेधावी छात्रों एवं अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय के लिए वे गौरव के क्षण होते हैं जब वे अपने छात्रों को सम्मानित करते हैं। विद्यार्थी की सफलता का मूल कारण माता-पिता एवं शिक्षकों के त्याग और सहयोग भाव से पूर्ण होता है। अतः शिखर पर पहुंचते पर हमें इनके प्रति कृतज्ञता रखनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने छात्रों को कहा कि विचारों को समय-समय पर शुद्ध करें तथा करणीय तथा अकरणीय विषय-वस्तुओं के मध्य अंतर को समझें।संस्था के डारेक्टर अकादमिक गोपाल गिरधानी ने संबोधन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कक्षा 10वीं का परिणाम छात्रों का विषय चयन का अवसर देता है तथा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम हायर एजूकेशन के लिए अभिप्रेरित करता है।विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में मेधावी छात्र सम्मान में उपस्थित सभी सम्मानीय एवं पूज्यजनों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की।उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में भगवान बाबाणी (प्रशासनिक अधिकारी), थांवरदास वरलानी (नवयुवक परिषद के महासचिव) , अजय बहादुर सिंह (प्राचार्य), आशा चंगलानी (उप-प्राचार्या), कॉर्डिनेटर्स, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार विद्यालय उपप्राचार्या आशा चंगलानी द्वारा व्यक्त किया गया व कुशल संचालन शिक्षिका अंजू गोगिया द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment