AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कोलू खेड़ी में किया गया भगवा ध्वजा यात्रा का आयोजन....
बैरागढ़ के कोलू खेड़ी में किया गया भगवा ध्वजा यात्रा का आयोजन भुवनेश्वर महादेव मंदिर शिवलोक नई बस्ती से प्रारंभ होकर, फॉरेस्ट हनुमान मंदिर पर यात्रा का हुआ समापन भगवा ध्वजा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद जबलपुर से आए बाहुबली हनुमान जी कलाकार बने आकर्षण का केंद्र हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, राम बंसल, विकास मारण, चंदू इसरानी, मिक्की दास, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद महाराज बृजेश भार्गव ने बताया कि बैरागढ़ के कोलू खेड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवा ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। विशाल भगवा झंडा के साथ यात्रा भुवनेश्वर महादेव मंदिर शिवलोक नई बस्ती से प्रारंभ हुई और फॉरेस्ट हनुमान मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ। जबलपुर से आए बाहुबली हनुमान जी के रूप में कलाकार ने अपना प्रदर्शन दिखाया और आकर्षण का केंद्र बने। बड़ी संख्या में यात्रा में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। यात्रा में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, राम बंसल, विकास मारण, चंदू इसरानी, मिक्की दास, दीपक मेहर, भगवान सिंह मेहर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment