AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- स्व. कन्छेदीलाल केवट की स्मृति में विधायक वोट रेस कार्यक्रम हुआ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न...
संत हिरदाराम नगर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधायक वोट रेस कार्यक्रम 6 जनवरी 2023 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रोहन (रामू केवट) द्वारा आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. कन्छेदीलाल केवट की स्मृति में संत नगर के बैहटा गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गई हैं ।
यह एक अदभुत संयोग बना है, अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का दिव्य मंदिर बनने जा रहा है और प्रभु श्रीराम जी को वनवास के दौरान पार लगाने वाले केवट समाज के साथ हम यह उत्सव मना रहे हैं । विधायक वोट रेस पिछले वर्ष से भी अधिक भव्यता के साथ मनाई गई । वोट रेस में 36 टीमों में भाग लिया जिसमें निम्न टीमों ने विजयश्री प्राप्त की जिसमें -
1. सीनियर वोट रेस में प्रथम पुरूस्कार राज रैकवार, रोहित रैकवार को स्पेन्डर बाईक के रूप् में दिया गया ।
2. सीनियर वोट रेस में द्वितीय पुरूस्कार सुधीर रैकवार, विशाल रैकवार को नगद राशि के रूप में 21,000/- रूप्यें दिये गये ।
3. सीनियर वोट रेस में तृतीय पुरूस्कार अर्जुन चैहान, हन्नी रैकवार को नगद राशि के रूप में 11,000/- रूप्यें दिये गये ।
4. कश्ती वोट रेस में प्रथम पुरूस्कार रोहन कीर, भूरा कीर को 21000/- रूप्ये नगद ईनाम दिया गया ।
5. कश्ती वोट रेस में द्वितीय पुरूस्कार कृष्णा मांझी, अजय मांझी को 11000/- रूप्ये नगद ईनाम दिया गया ।
6. कश्ती वोट रेस में तृतीय पुरूस्कार अमर कीर, रोहन रैकवार को 5100/- रूप्ये नगद ईनाम दिया गया ।
7. जूनियर वोट रेस में प्रथम पुरूस्कार यश चैहान, पवन मांझी को 11000/- रूप्ये नगद ईनाम दिया गया ।
8. जूनियर वोट रेस में द्वितीय पुरूस्कार आकाश मांझी, सुभाष मांझी को 5100/- रूप्ये नगद ईनाम दिया गया ।
9. जूनियर वोट रेस में तृतीय पुरूस्कार राज मांझी, सुमित मांझी को 2100/- रूप्ये नगद ईनाम दिया गया ।
उक्त सभी पुरूस्कार विधायक महोदय के करकमलों द्वारा भेंट किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, चन्दू ईसरानी, मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी, सभी नेतागण एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने बड़ी ही उत्सुकता के साथ वोट रेस का लुप्त उठाया ।
0 Comments:
Post a Comment