AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केड़िया गांव में हिन्दू टाइगर फोर्स द्वारा 'तीर-कमान' प्रतियोगिता का आयोजन
तीर- कमान चलाते दिखे रामेश्वर शर्मा हुजूर के केड़िया गांव में हिन्दू टाइगर फोर्स द्वारा 'तीर-कमान' प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने सहभागिता कर आदिवासी युवाओं को संबोधित किया।विधायक ने कहा कि - अब हमारा राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाकर भव्य उत्सव मनाएं पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि - एक चायवाले ने श्रीराम मंदिर निर्माण के हमारे सपने को साकार किया है। देश में राम मंदिर निर्माण के लिए कई लड़ाई लड़ी गईं, तब जाकर यह मंदिर बनने जा रहा है।कांग्रेस का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि "देश में मंदिर के लिए देश के कई नेताओं से भी लड़ाई लड़नी पड़ी है।विधायक ने कहा कि - यह प्रतियोगिता जनजातीय स्वाभिमान की परिचायक है, अगले साल और भी भव्यता से आयोजन कराएंगे अगले वर्ष प्रतियोगिता की नगद पुरस्कार राशि भी बढ़ाएंगे।
0 Comments:
Post a Comment