728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 22ND WTSKF कराटे चेंपियनशिप में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकेण्डरी विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 22ND WTSKF कराटे चेंपियनशिप में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकेण्डरी विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी।

22ND WTSKF राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में एल.वी.एस. स्कूल ने द्वितीय स्थान पर आकर 23 पदक प्राप्त किये और विद्यालय का नाम रोशन किया। परंमहंस संत हिरदारम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ ऐज्यूकेशनल सोसायटी द्धारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकेण्डरी विद्यालय की छात्राओं ने अरविंदों स्कूल भोपाल में आयोजित
22ND WTSK राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयजित की गई थी जिसमे म.प्र. के 52 विद्यालयों ने भाग लिया था इन 52 विद्यालयों में से एल.वी.एस. स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 23 पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएं आती है जहां पर सुख सुविधाओं का अभाव होता है। ऐसी परिस्थिति में छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ कराटे चित्रकला संगीत की ट्रेनिंग दी जाती है। पढ़ाई में भी विद्यालय की छात्राएं अव्वल रहती है।कोच भावना यादव ने बताया कि छात्राओं ने वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़ी ही बारिकी से किया। भोपाल के सभी सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों की छात्राओं ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें हमारे विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और साथ ही छः छात्राओं अवनि, प्रयांशी, निहारिका, याशिका मेवाड़ा व नम्रता के नाम नेशनल चेम्पियनशीप के लिए चयनित हुए है। प्रतियोगिता में छात्राओं ने 5 स्वर्ण पदक 10 रजत और 7 कांस्य पदक प्राप्त किये।शाला सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी व प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी एवं प्राचार्या एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कोच एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 22ND WTSKF कराटे चेंपियनशिप में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकेण्डरी विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com