728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- एमबीए कॉलेज में कार्निवाल के प्लेटफार्म पर प्रतिभा एवं ऊर्जा का शोकेस.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- एमबीए कॉलेज में कार्निवाल के प्लेटफार्म पर प्रतिभा एवं ऊर्जा का शोकेस.....

हुनर का महाकुंभ एस. एच. आई. एम. “कार्निवाल” ने अपने नौवे वर्ष में प्रवेश किया, जहाँ पर टैलेंट का इंद्रधनुषी रूप देखने को मिला। विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स को ट्रेज़र हंट के दौरान बोरवन में भाग कर संकेत ढूंढ कर खजाना खोजते देखना एक विचित्र अनुभव था। रंगोली में सांस्कृतिक विविधता का संदेश जब उकेरा गया, तो निर्णायकों ने प्रतियोगियों की तारीफों के पुल बांध दिए।
ट्रेडिशनल वॉक में विशाल मंच पर रॉयल वॉक थीम पर आधारित प्रस्तुति देना हो या ऐड-मैड शो में क्रिएटिविटी के द्वारा विज्ञापन बनाना हो, सभी का अनुभव अविस्मरणीय था। एक तरफ जहाँ पेपर ड्रेस में विभिन्न अलग अलग परिधानों को आकार दिया जा रहा था, वहीँ पर मेहंदी एवं टैटू प्रतियोगिता में एकाग्रता देखने को मिला। टैलेंट हंट में गायन, कविता एवं अन्य कई हुनर का प्रदर्शन हो रहा था, वहीँ पर मैनेजमेंट क्विज में रैपिड फायर राउंड में सभी टीम के चेहरे पर बेचैनी की झलक थी। अपने इनोवेटिव आइडिया को रूप देते नजर आए प्रतिभागियों का उत्साह बिजनेस प्लान में देखते ही बनता था। ये सभी नजारे दिखे मैनेजमेंट एवं कल्चरल फेस्ट कार्निवाल में जो 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित किया गया। कार्निवाल में भोपाल एवं अन्य शहरों के कॉलेज से आये छात्रों ने 13 से ज्यादा इवेंट्स में जोर-शोर से भाग लिया। कार्निवाल का विशेष आकर्षण क्रिषानु घोष का बैंड परफॉर्मेंस था जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जब सभी दर्शक बैंड के सिंगर के साथ एक धुन में गा रहे थे, तो उत्साह अपने चरम सीमा पर था। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं की एनर्जी लेवल देखकर सभी ने संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की प्रशंसा की। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने कार्निवल के सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 1 लाख से अधिक मूल्य के पुरस्कार प्रदान किये एवं सबसे अधिक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने पर आईपर पी.जी. कॉलेज को ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी एवं वी.एन.एस एम.बी.ए. कॉलेज को रनर-अप ट्रॉफी प्रदान की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- एमबीए कॉलेज में कार्निवाल के प्लेटफार्म पर प्रतिभा एवं ऊर्जा का शोकेस..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com