AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान कला केन्द्र द्वारा 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर फीस में भारी छूट.......
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्घेय सिद्घ भाऊ कुशल मार्गदर्शन में संचालित भगवान कला केन्द्र द्वारा अपने स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों पर 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त पंजीयन शुल्क भी नही देय होगा। यह ऑफर 31 जनवरी 2024 तक वैध रहेगा।केन्द्र की स्थापना 30 जनवरी 1994 में परमहंस संत हिरदाराम साहिब के करकमलों द्वारा की गई थी। केन्द्र के संचालक थावर वरलानी ने बताया कि केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रकरण के पाठ्यक्रमों जैसे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, हिन्दी एवं इंग्लिश टायपिंग, स्टेनाग्राफी, फैशन डिजायनिंग, सिलाई, ब्यूटीफिकेशन आदि पर 30 प्रतिशत की छूट एवं शून्य पंजीयन शुल्क होगा। वरलानी द्वारा आमजनों से इस छूट का लाभ उठाने की अपील की गई । उल्लेखनीय है कि भगवान कला केन्द्र उपनगर का अग्रणी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र है, जहां पर 50000 से ज्यादा लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
0 Comments:
Post a Comment