AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रतिष्ठानों पर जाकर लहराए गए श्री रामध्वज विजय का प्रतीक - आसुदो लच्छवाणी
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा बी वार्ड मोहल्ले के प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर जाकर राम नाम के ध्वजा लहराए गए एवं व्यापारियों को 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। देवानी ने बताया कि 22 जनवरी को बी वार्ड संत हिरदाराम नगर रामध्वजा से जगमगाएगा एवं पूरे मोहल्ले में लाईटिंग, डी.जे. साउण्ड सिस्टम एवं आतिशबाजी जोरो शोरो से की जाएगी। कर्मण्य वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संतोष तोमर ने बताया कि 22 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया है। शिक्षाविद आसुदो लच्छवाणी ने बताया कि जिस घर या प्रतिष्ठान पर श्रीरामध्वज लगा रहता है वो घर हो या प्रतिष्ठान हमेशा विजय रहता है। कभी उसको हार का सामना नहीं करना पडता। जिस प्रकार वानर सेना जब लंका युद्ध के लिए जा रही थी उस समय जगह जगह श्री रामध्वज लगाए गए थे और असुरों पर विजय प्राप्त हुई। इस अवसर पर बजरंग सेना समिति के अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग, अध्यक्ष कमलेश देवानी, संतोष तोमर, लखन शिवनानी, कमलेश नाथानी, राज बिजोरिया, प्रियांशु, खेमचंद, संतोष यादव आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment