AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बालिका दिवस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों को पुष्कृत किया
भोपाल नीलबड़ माधुरी आयाम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला सचिव रंजीत यादव द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया एवं कन्याभोज का आयोजन किया गया बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में हर क्षेत्र में पढ़ाई हो खेलकूद हो स्वच्छता हो और अनुशासन हो यादव ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए कहा किआज बेटियों ने भारत को गोरांवित किया है अंतरिक्ष यान से लेकर ट्रेन तक का संचालन किया है आज बेटियां किसी की मोहताज नहीं हैं।राष्ट्र की बेटियों ने हर संभव क्षेत्र में परचम लहराया हैं और मेरी सहृदय कामना है बेटियां ऐसे ही भारत राष्ट्र को समूचे विश्वपटल पर न की प्रतिनिधित्व करें बल्कि एक उदहारण स्वरूप स्थापित भी करें।ऐसी राष्ट्र की बेटियों को मेरा सादर इस अवसर पर समाजसेवी बेनी प्रसाद मीणा द्वारा बच्चों को फल मिठाई एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चे हमेशा निरंतर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने और समाज में अपना नाम रोशन करने के लिए उत्साह वर्धन किया।स्कूल संचालिका विवा जोशी ने पूरे स्कूल परिसर अवलोकन कराया एवं बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया।अंत में स्कूल प्राचार्या तरूणा भार्गव ने सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया इस अवसर पर बेनी प्रसाद मीणा,संतोष वैश्य, रंजीत यादव मनोज श्रीवास्तव ,विकास जैन ,मंजू श्रीवास्तव ,सीमा ठाकुर और मनोज राव एवं सभी समाज सेवी उपस्थित रहें।
0 Comments:
Post a Comment