AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 22 जनवरी श्रीराम मंदिर का निमंत्रण देकर देकर भेंट की हनुमान चालीसा चोपाई
संत नगर - संत हिरदाराम नगर बी वार्ड मोहल्ले में प्रत्येक घरों में 22 जनवरी का श्रीराम मंदिर निमंत्रण के साथ हनुमान चालीसा की चोपाई भेंट की गयी। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष देवानी ने हनुमान चालीसा पढने के साथ साथ घरो में 7 दिये जलाए, लाइटिंग करें एवं पटाखे फोडने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर कर्मण्य वेलफेयर सोसायटी के संचालक संतोष तोमर, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, लखन शिवनानी, भूपेन्द्र गुर्जर, मुकेश, संतोष यादव, कमलेश नाथानी, राज बिजोरिया, नीरज जैन, पारस जैन आदि उपस्थित थे..
0 Comments:
Post a Comment