AJAY CHOUKSEY M 9893323269
उज्जैन :- महाकाल की नगरी के संत समाज बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर रवाना हुए अवध की नगरी अयोध्या
श्री राम मंदिर में रामलला के प्रात प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल उज्जैन के शिरोमणि संतो ने आज अयोध्या के लिए प्रस्थान किया अयोध्या प्रस्थान से पहले सभी संत महाकाल मंदिर पहुंचे जहां पर महानिर्वाणी अखाड़ा उज्जैन गांधीपति विनीत गिरी जी महाराज ने सभी संतो का स्वागत किया सभी संतो को साथ लेकर महाकाल गर्भगृह में बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर , महंत विनीत गिरी , पीर योगी रामनाथ महाराज , राधे राधे बाबा , वाल्मिकी धाम के संत उमेश नाथ जी, स्वामीनारायण मंदिर के संत आनंद जीवन दास जी व अन्य संत भी अवध की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के भाव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे । उज्जैन के संत समाज ने बताया कि हमारे कई जन्मों का पुण्य प्रताप है कि हम साक्षात कालों के काल महाकाल की नगरी में निवास करते हैं और बाबा महाकाल की सेवा करने का सौभाग्य अभी हमें मिला है और अब हम अवध की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे और इसके बाद जय श्री महाकाल जय श्री राम के उद्घोष के साथ संत समाज अयोध्या के लिए रवाना हो गया।
0 Comments:
Post a Comment