AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- फडफडाती ठंड में कपकपाते जरुरतमंदो को ओडाए गए ऊनी कम्बल.....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के तत्वाधान में कर्मण्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा बोरवन पार्क, डॉ. किशनानी हास्पिटल के पीछे बनी झुग्गियंा, संत हिरदाराम साहिब जी की कुटिया के पीछे बनी झुग्गियों में फडफडाती ठंड में कपकपाते हुए जरुरतमंदो को ऊनी कम्बल ओडाए गए। इस अवसर पर सेवा देने वालो में कर्मण्य वेलफेयर सोसायटी के सुनीता संतोष तोमर, सिया देवी, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, राजकुमारी बुन्देला, रश्मि जैन, ममता बुन्देला, वासु देवानी, शिवांश तोमर, राज बिजोरिया, खेमचंद, प्रियांशु आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment