AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्राईवेट स्कूल एसोसिएषन की संत हिरदाराम नगर में बैठक हुई.......
प्राईवेट स्कूल एसोसिएषन संत हिरदाराम नगर की बैठक मुकिता ईंटरनेषनल स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें सभी स्कूलों के संचालक एवं प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में 20 जनवरी 2024 को संत हिरदाराम नगर के दषहरा मैंदान पर हनुमान चालिसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा।जिसमें विद्यालयों के सभी छात्रों को उपस्थित होने के लिए आष्वत किया गया है। बैठक में प्राईवेट स्कूल एसोसिएषन के अध्यक्ष डाॅ. मेनिस मैथ्यूज़ जी ने सभी विद्यालयों से यह निवेदन किया है कि दिनांक 20/01/2024 को दषहरा मैंदान पर सुबह 10ः30 बजे उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाऐ एवं संगठन के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित हों। संगठन के संयोजक विष्णु गेहाणी ने हनुमान चालिसा के पाठ के माध्यम से बच्चों में हनुमान जी की शक्ति आने की बात कही है एवं इससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता बनेगी। ए.सी.साधवानी ने कहा की 22/01/2024 को जो शोभा यात्रा संत हिरदाराम नगर से आयोजित कि जाएगी उसमें सभी विद्यालय एवं उनके अभिभावक संपूर्ण रूप से अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाए। बसंत चेलानी ने बताया की हमारा सौभाग्य है कि राम जी अयोध्या में विराज मान होंगे और उसी उपलक्ष्य में हनुमान चालिसा का पाठ एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी बच्चे सम्मिलित होंगे। कविता इसारानी ने कहा कि हम सब अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लें। भगवान श्री राम जी के जीवन चरित्र को बच्चे अपने आचरण में लाएँ। प्राईवेट स्कूल एसोसिएषन संत हिरदाराम नगर की बैठक में मुख्य रूप से योगेष हिंगोरानी, चंदन नागदेव, रष्मि अग्रवाल, कमल प्रेमचंदानी, हेमा दवानी, अनिता लालवानी, स्वाती कलवानी, सुतापा जेयसवाल, सुषील कलतरी, किरण वाधवानी आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment