AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधू वासवानी विद्यालय में सिद्ध भाऊ द्वारा श्रद्धालुजन से रामधुन में भाग लेने का आग्रह
भारतीय समाज में प्रभु श्रीराम जन जन के आराध्य परमहंस संत हिरदाराम साहिब के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ ने संत नगर के रामानुरागी श्रद्धालुजन से आगामी 22 जनवरी 2024 को साधू वासवानी विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय अखण्ड रामधुन में पूर्ण आस्था और विष्वास के साथ भाग लेने का आग्रह किया है । रामधुन का शुभारम्भ संत सिद्ध भाऊ सुबह 08ः30 बजे करेंगे । सिद्ध भाऊ के प्रवचन के उपरांत प्रातः 09ः00 से संध्या 06ः00 बजे तक महिलाएं तथा संध्या 06ः00 से अगले दिन सुबह 09ः00 बजे तक पुरूष श्रद्धालुजन रामधुन लगायेंगे । उन्होंने कहा है कि तत्कालीन भारतीय समाज के देषकाल और परिस्थितयों के घटनाक्रमों के कारण वे अपने आराध्य की जन्मभूमि से साढ़े पांच सौ बरस तक दूर रहे । भारतीय समाज की जीवन शैली और हृदय में प्रभु श्रीराम रचे और बसे हुए हैं । कोई भी धर्मप्राण व्यक्ति कभी भी प्रभु श्रीराम से विमुख नहीं हो सकता । प्रभु श्रीराम स्वयं न्याय प्रियता और समतामूलक समाज स्थापना के पैरोकार थे । उनके अनुयायियों ने इतने बड़े कालखण्ड तक उनके पद् चिन्हों पर चलकर शान्ति और सद्भावना के साथ अपने आराध्य की जन्मस्थली को पुनः प्राप्त किया है । भारतीय समाज के लिये यह प्रसंग केवल उल्हास का विषय नहीं है यह उनकी आध्यात्मिक चेतना और धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई बात है । ऐसे पुनीत अवसर पर समाज के सभी वर्ग 22 जनवरी 2024 का दिवस दीवाली की तरह मनाएं । अपने अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दीपक जलायें और प्रभु आराधना करें ।
0 Comments:
Post a Comment