AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- मां कंकाली के दरबार में हुए भंडारे में 21000 लोगों शामिल हुए एवं 191 कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी
संस्था के मीडिया प्रभारी कुंवर प्रसाद ने बताया कि, मां कंकाली धाम श्री सेवा संस्था के तत्वाधान में जागरण धार्मिक प्रस्तुति हुई सुबह से शाम मां कंकाली के एवं भव्य श्रीराम की झांकी आकर्षण का केंद्र हजारों की संख्या में दीप जलाया गया भगवान श्री राम की आरती की गई इस कार्यक्रम के अध्यक्ष भजन गायक पंडित राकेश पाठक निराला ने बताया कि मां कंकाली के दरबार में 191 कलाकारों भजनों की प्रस्तुति दी इसके अलावा मथुरा वृंदावन से पधारे हुए कलाकारों द्वारा श्री राधे कृष्ण की फूलों के होली खेली गई भव्य श्री राम दरबार की अद्भुत अलौकिक झांकियां के दर्शन करने का सभी भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके साथ ही 21000 लोग भंडारे में शामिल हुए एवं मां को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया गया तथा मां कंकाली के मंदिर को 1 क्विंटल फूलों से सजाया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे मोती चंद्र प्रजापति संजय मिश्रा सुशील राय गिरीश द्विवेदी विनोद पांडे आशीष तिवारी इत्यादि
0 Comments:
Post a Comment