AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अमेरिका से पधारे दादा नारी पोहानी एवं विजय केवलरामानी का चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में स्वागत.....
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद व उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर में सीएचआई-यूएसए संस्थान के एसोसिएट दादा नारी पोहानी,उनकी पत्नी लक्ष्मी पोहानी, विजय केवलरामानी एवं उनकी पत्नी अनीता केवलरामानी का विद्यालय में आगमन हुआ।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान के सभी सम्मानीय सदस्य हीरो ज्ञानचंदानी ए सी साधवानी, के एल रामनानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी, के एल लुहाना, संस्था के डायरेक्टर एकेडमिक गोपाल गिरधानी, विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा, कोर्डिनेटर लता आसनानी समेत विद्यालय की छात्राओं ने विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में सुंदर स्वागत गीत एवं रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गयी विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सम्मानीय अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालयीन गतिविधियों व छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने पधारे हुए अतिथियों का विस्तृत परिचय समस्त विद्यालय परिवार से करवाया।
आपने अपने उद्बोधन में अतिथियों द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों व बालिकाओं की शिक्षा में उनके योगदान से सभी को परिचित कराया। इस अवसर पर 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में तबला वादन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली शाला की प्रतिभावान छात्रा अवनी साहू को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि शाला परिवार के लिए अत्यंत गौरवशाली रही।इसके साथ ही वर्तमान सत्र में शाला की अन्य गतिविधियों जैसे कबड्डी, नेत्रदान, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, ऑर्गन डोनेशन आदि शालायेत्तर प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान छात्राओं का अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि दादा नारी पोहानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संसार के किसी भी विद्यालय का गौरव, गरिमा एवं हर्षोल्लास का वातावरण विद्यार्थियों की उपस्थिति के बिना नगण्य है। आपने बच्चियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और अच्छे पद पर पहुंचने का आव्हान किया। कार्यक्रम में पधारी विशेष अतिथि अनीता केवलरामानी ने विद्यालय की छात्राओं को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लंबी उड़ान भरने की प्रेरणा दी। विजय केवलरामानी एवं लक्ष्मी पोहानी ने भी छात्राओं को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पर्यावरण की सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को सम्मान स्वरूप श्रीफल व सरोपा प्रदान किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment