AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीराम कथा के तृतीय दिवस शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग में आनंदित हुए श्रोता.....
संत हिरदाराम नगर अयोध्या श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कैलाश नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीराम कथा के तृतीय दिवस पर कथा वाचक चेतन्य स्वरूप महाराज ने भगवान शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का सुंदर वर्णन किया।चेतन्य स्वरूप महाराज ने शिव-पार्वती विवाह प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह दिव्य है। माता पार्वती की कठिन तपस्या का परिणाम है कि भगवान शिव ने अपनी शक्ति के रूप में चयन किया।शिव पार्वती के विवाह की कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे थे जिसे देखकर वहां सभी हैरान हो गए थे बाद में माता पार्वती का विवाह भगवान शिव के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी देवी-देवता भी शामिल हुए थे। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की झांकी सजाई गई। विवाह प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। कथा के तृतीय दिवस व्यासपीठ की पूजा गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष उदित जोशी, गुफा मंदिर के पंडित योगेंद्र शास्त्री, पंडित चंद्रभान उपाध्याय, पंडित संदीप पचौरी, पंडित प्रमोद चौबे, पंडित संदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे। पंडित रवि पटेरिया ने बताया की आज चतुर्थ दिवस की कथा में रामजन्मोत्सव मनाया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment