AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अयोध्या मैं प्रभु श्रीराम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या 21 जनवरी को दिखाई जाएगी आयोध्या गाथा
संस्था मातृभूमि द्वारा आयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या 21 जनवरी को अयोध्या गाथा 500 वर्षों के संघर्ष की गाथा दिखाई जाएगी व दिये जलाए जाएंगे आतिशबाज़ी कर खुशियां मनाई जाएगी ,आज कार्यक्रम का न्यौता नागरिकों को घर घर जाकर दिया ,संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि आज प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण व 22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम आए हैं तो इसके पीछे 500 वर्षों का संघर्ष है और आज की पीढ़ी को ये जानने की आवश्यकता है की इतने वर्षों के संघर्ष की कितनी लंबी लड़ाई रही कितने कार सेवकों का बलिदान रहा उसके बाद आज हम आयोध्या में प्रभु श्रीराम को वहाँ पर विराजमान होता हुआ देख रहे हैं 21 जनवरी को शाम 5:30 बजे स्थानीय चंचल चौराहा संत हिरदाराम नगर मै अयोध्या गाथा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील है कार्यक्रम मैं अधिक से अधिक मैं संख्या पधारे
0 Comments:
Post a Comment