AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की जन्म-जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
शहीद हेमू कालाणी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 12.01.2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्था अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने सम्प्रेषित संदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल वचन ‘‘उठो, जागो और तब तक नहीं रूको, जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए‘‘ को जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विवेकानंद जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रातः काल का समय शैक्षणिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए सर्वाेत्तम है अतः छात्र अध्ययन के लिए प्रातः काल का समय सुनिश्चित कर एकाग्रता से अध्ययन करें।इस अवसर पर संस्था सचिव ए सी साधवानी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी महान विचारक, मानवता प्रेमी, एवं राष्ट्र भक्त थे। उनका सूक्ति वाक्य ‘‘उठो, जागो और तब तक नही रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये‘‘ विश्व कल्याण के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है।आयोजन की इसी श्रृंखला में विद्यालय शिक्षक संत चौराहा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया तथा कक्षा सातवी के विद्यार्थी कार्तिक गुलानी, नमन वतनानी, मुकेश मूलानी व समर्थ लधानी ने स्वामी विवेकानंद के सुविचारों से परिचित कराते हुए उनके आभामय जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए सी साधवानी, सह-सचिव के एल रामनानी, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम बूलचंदानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, प्राचार्य अजय बहादुर सिंह व उपप्राचार्या आशा चंगलानी ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर शुभकामना देते हुए विद्यालय के विकासोन्मुख बने रहने की शुभकामना की ।
0 Comments:
Post a Comment