AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रतिभा एवं ऊर्जा का संगम एस. एच. आई. एम. “कार्निवाल”....
"एस. एच. आई. एम. कार्निवाल" मध्य भारत का ऐसा अनूठा मंच है, जिसका सभी को इंतज़ार रहता है। इस मैनेजमेंट एवं कल्चरल फेस्ट में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सर्वोच्च अवसर मिलता है। ये नौवां वर्ष है कार्निवाल का, जिसमें सिर्फ भोपाल ही नहीं अन्य संभाग के कॉलेजों के 4000 से अधिक प्रतिभागियों के हुनर का संगम होगा। इस दो दिवसीय फेस्ट में कुल 13 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहले दिन 11 जनवरी को ट्रेडिशनल वॉक, ऐड-मैड शो, रंगोली, ट्रैज़र हंट, पेपर ड्रेस, मेहंदी एवं टैटू, टैलेंट हंट, मैनेजमेंट क्विज कंपटीशन का आयोजन होगा; तथा दूसरे दिन बिज़नेस प्लान, रील मेकिंग, डांस, फ्लेमलेस कुकिंग, नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताएं होंगीं। इसके अलावा कार्निवाल में स्पेशल बैंड का परफॉर्मेंस भी होगा। इस मेगा फेस्ट की प्लानिंग कई महीनों पहले से शुरू हो जाती है, जब कोर कमेटी का गठन किया जाता है। एम. बी. ए. एवं एम. बी. ए. इंटीग्रेटेड की छात्राओं की विभिन्न कमेटी बनायी जाती हैं, जो शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्य करती हैं। कार्निवाल में सम्पूर्ण टास्क मैनेजमेंट संस्थान की छात्राओं के द्वारा किया जाता है, जिसमे स्पॉन्सरशिप से लेकर इनविटेशन, हॉस्पिटैलिटी, डेकोरेशन एवं सभी प्रोसेस शामिल है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 1 लाख से अधिक मूल्य के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण चैंपियनशिप ट्रॉफी है, जो सबसे अधिक प्रतियोगिताओं के विजेता कॉलेज को प्रदान दी जाती है।
0 Comments:
Post a Comment