AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान चालीसा के पाठ के साथ संस्कार विद्यालय हुआ राममय.....
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का प्रारम्भ किया था। इसी कड़ी में आज दिनांक 09.01.2024 मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, पंडित जय शर्मा, षिक्षाविद् विष्णु गेहानी, कर्नल नारायण पारवानी, इंजीनियर पंडित हरीष शर्मा, अक्षय शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रांत के अध्यक्ष कमलेष रायचन्दानी, द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष कैलाष साधवानी, रमेष कृष्नानी, गुलाब जेठानी, कमल प्रेमचन्दानी, रमेष चेलानी एवं विदेष से पधारें मेहमान बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित हुए और एक हजार बच्चों के साथ अनुषासन में स्वरवद्ध हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने जय श्री राम के उच्चारण के साथ कहा कि सबको विदित है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की स्थापना होने जा रही है, यह हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, और कहा कि हमारे विद्यालय में लगभग 8 महीने से प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करते है अधिकतर विद्यार्थियों को हनुमान चालीसा कंठस्थ याद हो गई है। कार्यक्रम में उपस्थित पंडित हरीष शर्मा ने कहा कि मै संस्कार विद्यालय के प्रागंण में आकर बहुत ही प्रसन्न हुआ जिस तरह यहां के बच्चों ने संस्कारी और अनुषासित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया बहुत कम देखने को मिलता है हनुमान जी शक्ति और भक्ति दोनो के स्वरूप है उनका युद्ध कौषल बहुत ही अंचम्भित करने वाला है जब लंका में उनके पूँछ में आग लगाई गई तो उन्होंने शस्त्र मानकर समस्त सोने की लंका जला दी। कार्यक्रम में उपस्थित बसंत चेलानी ने कहा कि हनुमान चालीसा भारतीय संस्कृति का आधारा है और संस्कार विद्यायल प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराकर हमारी संस्कृति को मजबूत कर रहे हैं। कर्नल श्री नारायण पारवानी ने कहा कि विद्यालय में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से भगवान राम भी खुष होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरयानी समस्त षिक्षकगण एवं विद्यार्थिगणों सहित संतनगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment