AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अधिक मास विश्राम गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 राम प्रवेश दास को आयोजन समिति द्वारा आमंत्रण देकर आशीर्वाद लेंगे कार्यक्रम के आचार्य पंडित रवि पटेरिया ने बताया है
सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर भगवान महाकाल शिव अभिषेक सुबह शाम चल रहा है 16 अगस्त शाम 6:00 बजे विधि विधान से आचार्य विदाई हवन पूजन करके अधिक मास का समापन करेंगे जिसमें लालघाटी गुफा मंदिर के महामंडल श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास महाराज सम्मिलित होंगे 16 अगस्त को अमावस्या पढ़ने के सात महायोग बनता है जो भी श्रद्धालु श्रद्धा सुमन से भगवान महाकाल का पूजन करता भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं आयोजन समिति ने 16 तारीख की जोरों से तैयारी चल रही है जिसमें राजनीतिक लोग हिंदूवादी नेता बैरागढ़ के संत समाज भी सम्मिलित होंगे
0 Comments:
Post a Comment