AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान शिवजी को लगाया छप्पन भोग एवं राखी प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों का किया सम्मान
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा सावन मास की पुत्रादशी एकादशी के पावन पर्व पर मॉं काली मंदिर हलालपुर में समिति के अर्चक पुरोहित पं. राज कुमार गर्ग के सानिध्य में भगवान शिवजी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का छप्पन भोग लगाया गया एवं पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी, पार्षद अशोक मारण, सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी ने राखी में अव्वल आए प्रतिभागी प्रथम शिवानी शर्मा, द्वितीय प्रांजल एवं तृतीय गीता को पुरस्कार से नवाजा गया एवं बधाई दी गयी। इस अवसर पर बजरंग सेना समिति की अनुशंसा पर जीतू शिवनानी को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर बधाई दी गयी।बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि आगामी प्रतियोगिता ‘‘इको फ्रेन्डली गणेश’’ घर से जो बनाकर लाएगा उसे प्रथम पुरस्कार 1000 रु., द्वितीय 500 रु., तृतीय 250 रु. एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी, पार्षद अशोक मारण, सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी, गुरुकृपा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी, शमी गंगवानी, बजरंग सेना समिति के सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव राजेश केवलानी, सचिव राजकुमार धानुक, मीडिया प्रभारी प्रेम अहिरवार, आयुष, रेवाचंद सबनानी रमेश रजक मोहन अहिरवार भैयालाल मैहर मनोज मैहर संजय बाल्मीकि अजय बाल्मिकी मांगीलाल खटक आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment