AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में तेजस्विनी मेले का आयोजन
मंगलवारए दिनांक 29 अगस्त 2023 एसंत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ई . सेल और इंस्टीटूशन्स इनोवेशन कॉउंसिल द्वारा राखी के पावन त्यौहार के उपलक्ष्य में तेजस्विनी मेले का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उद्यमीय कौशल का विकास करना था। इस अवसर पर संस्था के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ए प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानीए ई . सेल और इंस्टीटूशन्स इनोवेशन कॉउंसिल के समस्त सदस्यएप्राध्यपिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राये उपस्थित थी। संस्था के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से बधाई देते हुए कहा कि यह सब आपके अथक परिश्रम का परिणाम है। महाविद्यालय सदैव आपके सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर है। आप सभी नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रत्येक आयोजित गतिविधियो में सदैव इसी उत्साह के साथ सम्मिलित होकर उसका उचित लाभ ले। मानसिक विकास और भावनात्मक विकास के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय की प्राचार्य के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में सभी हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है जो कि सराहनीय है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी ने कहा कि उद्यमिता कौशल विकास के लिए तेजस्विनी मेले का आयोजन छात्राओं को व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करता है। आत्म निर्भर भारत अभियान हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित नए भारत का दृष्टिकोण है। प्रतिवर्ष दो बार इस आयोजन का उद्देश्य भी छात्राओं को स्वरोज़गार की ओर प्रेरित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इस आयोजन में 41 स्टॉल लगाए गए जिसमे राखीएहस्तशिल्पएआभूषणएगृह .सज्जाएखाद्य सामग्री एवं जैविक खाद्य इत्यादि मेले के मुख्य आकर्षण थे। छात्राओं के उत्साहवर्धन स्वरूप कुण् नफीसा हसन एवं कुण् जोया मंसूर को ई .सेल द्वारा ई . सेल के लोगो युक्त टी शर्ट प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ स्टॉल के लिए हस्तशिल्प श्रेणी में कुण् हावरा हसन और कुण् नफीसा हसन एवं खाद्य सामग्री श्रेणी में कुण् तनु दुबे और कुण् अनुष्का शर्मा के स्टॉल को पुरस्कृत किया गया ।इस सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजको को बधाई दी गई। सभी के लिए यह दिन ऊर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण रहा।
0 Comments:
Post a Comment