AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- लालघाटी गुफा मंदिर पर कल प्रातः 7:30 बजे 501 वैदिक ब्राह्मण द्वारा
श्री श्री 1008 गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में धूमधाम से श्रावणी उपक्रम एवं पवित्रीकरण बटुक ब्राह्मणों को कराया जाएगा गुफा मंदिर के पंडित सोनू शर्मा ने बताया साल भर में जो अनजाने में हमारे द्वारा नेत्रों से अनजाने में जो गलतियां होती हैं वह रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रावणी कई प्रकार की औषधि मिट्टी गोमूत्र जल दूध दही शहद द्वारा पवित्री कारण होता है जिससे मनुष्य का हृदय शुद्ध हो जाता है जिसमें आचार्य डॉ रमेश प्रसाद त्रिपाठी वैदिक विधान से मंगल पाठ 10 विधि स्नान ऋषि पूजन इत्यादि कार्य किए जाएंगे स्नान के बाद भंडारा आप सभी सादर आमंत्रित हैं गुफा मंदिर में आज होगा उपाकर्म भोपाल पारंपरिक रक्षाबंधन श्रावणी उपाकर्म गुफा मंदिर धाम में महंत राम प्रवेश दास के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा| मंदिर के सोनू शर्मा ने बताया कि कल बुधवार 30 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे 501 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम होगा जिसमें डॉक्टर रमेश त्रिपाठी वैदिक विधान, मंगल पाठ, दस विधि स्नान, ऋषि पूजन इत्यादि संपन्न करायेंगे |
0 Comments:
Post a Comment