AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूलए गाँधी नगर भोपाल में 77वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूलए गाँधी नगर भोपाल में 77वां स्वतंत्रता दिवस समस्त छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आशुतोष मिश्र द्वारा विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही उन्होंने छात्राओं एवं गुरुजनों को स्वाधीनता दिवस की असीम शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वतीए माँ भारती एवं संत जी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्जलन के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुतिए राष्ट्रीय गीतों व अपने विचारों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी जी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें प्रेरित किया साथ ही समस्त शिक्षिकाओ को भी व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आशुतोष मिश्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तन का आज़ाद होना जितना आवश्यक है उतना ही मानसिक रूप से विचारों की आज़ादी भी आवश्यक है। हमें जो आज़ादी मिली है उसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए व सभी की आज़ादी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से उनके अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद के समय से अब तक बेटियों की सामाजिक स्थिति में क्रन्तिकारी परिवर्तन हुए हैं आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है समाज का दृष्टिकोण बेटियों के प्रति बदल रहा है। इस सबसे बेटियों की ज़िम्मेदारी परिवार व समाज के प्रति बढ़ जाती है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका श्रीमती लीना कसाल द्वारा किया ।
0 Comments:
Post a Comment