AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
परमहंस ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा एवं संस्था के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में दिनांक 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पूर्ण उत्साह के साथ किया गया।इस खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना था ताकि उनके मानसिक व शारीरिक क्षमताओं को आकार मिले तथा उनमें परस्पर सहयोग की भावनाएसाहसए संगठन. शक्तिए आत्मबल एवं स्वयं की ऊर्जा को सही दिशा में संचार करने की समझ बढ़े।इस अवसर पर संस्था के सचिव एण् सी साधवानीए उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानीए विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानीए उपप्राचार्या रेखा केवलानीए कोऑर्डिनेटरए शिक्षक. शिक्षिकाएं एवं कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक की छात्राएंँ उपस्थित थीं।विद्यालय में खेल विभाग के कुशल निर्देशन में विगत 21 अगस्त 2023 से विविध खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन आज दिनांक 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ। छात्राओं की इस उपलब्धि पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद प्रेषित किया।इस कार्यक्रम में योगाभ्यास के अंतर्गत छात्राओं ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही डंबल पीटीए प्रज्ञायोगएस्क्वायर मार्शल आर्ट द्वारा अपने शारीरिक कौशलएआत्मरक्षाए आत्मविश्वास एवं खेल भावना का सफल प्रदर्शन किया गया। छात्राओं ने शटल दौड़एदो पैरों वाली दौड़ए सर्किट ट्रेंनिंग व बाधा दौड़ एवं 50 मीटर की रिले रेस में शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विविध खेलों में रुचि लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजयी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश अन्य क्षेत्रों के साथ.साथ विश्व स्तर पर खेलों में भी अपना स्थान बना रहा है।ये सभी खेल प्रतियोगिताएं सदनवार आयोजित की गई जिनमें साधु वासवानी सदनए स्वामी दयानंद सदनए साधु हीरानंद सदन एवं डॉ राधाकृष्णन सदन की छात्राओं ने बढ़.कर कर भाग लिया। इन खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया राष्ट्रीय खेल दिवस का सफल आयोजन खेल विभाग की प्रमुख गीता राजपूत के दिशा निर्देश एवं उनकी समस्त सहायक प्रशिक्षकों के सहयोग से सफल हो सका।कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा ग्यारहवी श्अश् की छात्राओं प्राची भोजवानी एवं मानवी चौहान ने किया।
0 Comments:
Post a Comment