AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 11वीं बैच की नवागत छात्राओं के लिए 21 दिवसीय......
प्रारंभ के जरिए नई छात्राओं का दीक्षारंभ संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में MBA इंटीग्रेटेड की 11वीं बैच की नवागत छात्राओं के लिए 21 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम ष्प्रारंभष् का शुभारंभ 17 अगस्त को हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था छात्राओं को अपने महाविद्यालय के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करनाए उन्हें कार्य व्यवस्थाओं से परिचय करना एवं करियर प्लानिंग का पहला कदम बढ़ाना। उद्घाटन समारोह में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी जीए डायरेक्टर डॉण् आशीष ठाकुर एवं लर्निंग पार्टनर बिजनेस स्टैंडर्ड एवं ड्रीम्स ग्लोबल के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर सिक्योरिटी का सत्र रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस श्रद्धा जोशी ने छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया एवं साइबर सुरक्षा के उपाय विस्तार से समझाए। संस्थान के विभिन्न विभागों के प्रमुख के द्वारा छात्राओं को संस्थान की व्यवस्था के बारे में बताया गया। इसके उपरांत क्लब के बारे में एवं यूनिवर्सल हुमन वैल्यूज के बारे में भी विशेष सत्र रखा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आर जे शैज़ी ने गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा विभिन्न क्लब के द्वारा अलग.अलग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सेल्फ.डिफेंसए जुंबा सेशनए हेल्थ चेकअप एवं कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रारंभ की श्रृंखला में आने वाले दिनों में अन्य महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसके द्वारा छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
0 Comments:
Post a Comment