AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई विशाल वन्दे मातृभूमि रैली.......
देश की आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर संस्था मात्रभूमि द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों वाहनों के साथ बंदे मातृभूमि वाहन रैली का आयोजन किया संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत के नेतृत्व में सभी युवा साथी विसर्जन घाट पर एकत्रित होकर संत नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली का समापन भी घाट पर हुआ,संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने कहा यह पर्व भी हमारे अन्य महापर्व की तरह है क्योंकि जिन शहीदों की शहादत से आज हमारा देश शहीद हुआ है हम उनकी जय जयकार नहीं करें और इस स्वतंत्रता को उत्साह और उमंग से नहीं बनाए तो उनकी शहादत बेकार जाएगी आजएक सैनिक इस तिरंगे के मान और सम्मान के लिए बॉर्डर पर खड़ा होकर अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी रक्षा करता है तो हम भी इस स्वतंत्रता को उत्साह और उमंग से मनाये सभी युवा साथी हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता व वंदेमातरम् के जयकारों के साथ चल रहे थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी ,सोनू मेघानी लालु दादलानी,हेमंत अगरवाल नरेन्द्र विष्ट, वृंदावन गर्ग,राहुल अबोले , अमित जैन,किशोर पहला जानी राजू थवानी ,पीयूष गिरी ,विजय मालवीय,हेतराम विदुआ कुणाल गौहर, जीतेन्द्र राठौर कृष्णा सैनी लोकेश बैरागी नितिन तोतलानी, अमित मालवीय रवि राजपूत,संतोष गोस्वामी, राजेश पेशवानी, आदी सैकड़ों साथी मौजूद थे.
0 Comments:
Post a Comment