AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के तीसरे जत्थे को रवाना....
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के तीसरे जत्थे को रवाना मंत्री सारंग ने 201 बसों को किया उज्जैन के लिये रवाना आज 11000 से अधिक श्रद्धालु करेंगे उज्जैन में बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन यात्रा के लिये किया गया घर-घर किया गया पंजीयन श्रावण मास के पवित्र महीने में उज्जैन के बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन करेंगे श्रद्धालु- मंत्री सारंग श्रद्धालुओं में यात्रा के लिये खासा उत्साह मंत्री सारंग ने भगवा ध्वज लहराकर किया दूसरे जत्थे को रवाना यात्रियों को आने-जाने के साथ ही हर सुविधा मिलेगी निःशुल्क
0 Comments:
Post a Comment