AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- प्राचीन लालघाटी गुफा मंदिर प्रांगण में वैदिक ब्राह्मण द्वारा श्रावणी वैदिक विधान से
मंगल पाठ 10 विधि स्नान ऋषि पूजन संपन्न कराया गया श्री श्री 1008 गुफा मंदिर के महामंडलेश्वर राम प्रवेश दास महाराज के सानिध्य में श्रावणी विधि विधान से कराया गया गुफा मंदिर के पंडित सोनू शर्मा ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य डॉक्टर रमेश प्रसाद त्रिपाठी वैदिक विधान से 501 बटुक एवं गुफा मंदिर के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी को श्रावणी 10 विधि स्नान पूजन कराया अनजाने में मनुष्य से जो गलती होती है उसका प्रायश्चित एवं तर्पण भी जिसमें अनेक ब्राह्मण बटुक एवं कथा व्यास लोग सम्मिलित हुए पूजन के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया पंडित रवि पटेरिया ने सभी ब्राह्मणों को आशीर्वाद लिया
0 Comments:
Post a Comment