AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान का आयोजन.....
साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र एवं बायोटेक विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान औषधीय पौधे एवं उनका महत्व तथा मानव जीवन में उनकी उपयोगिता पर आधारित था। कार्यक्रम में महाविद्यालय की षिक्षण समिति के अध्यक्ष दयालदास डेटानी, प्राचार्य डाॅ ए.के.सिंह, विभागाध्यक्ष डाॅ मधुलिका सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ डी.के दुबे , डाॅ सुमन मलिक एवं समस्त संकायों के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन डाॅ सुप्रिया दास द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment