AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रसायन शास्त्र विभाग द्वारा षिक्षा के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम......
साधु वासवानी (स्वषासी) महाविद्यालय, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के रसायन शास्त्र एवं औद्योगिक रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विभागीय विस्तार गतिविधि का आयोजन मंगलवार दिनांक 29 अगस्त 2023 को किया गया। गतिविधि के अंतर्गत सामुदायिक विकास केन्द्र क्रंमाक 887 बेहटा गांव वार्ड क्रमांक 04 में स्थानीय महिलाओं को विभाग के विद्यार्थियों द्वारा दैनिक जीवन में षिक्षा के महत्व को समझाया गया। गतिविधि का उद्देष्य महिलाओं को षिक्षा के प्रति जागरूक करना था। भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में षिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिये जागरूकता अभियान की आवष्यकता है। षिक्षा समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना जगाती है। घर की महिला के षिक्षित होने से पूरा परिवार षिक्षित होता है। अषिक्षा समाज एवं मानवता के हित में नहीं है। आम जन तक षिक्षा की लहर पहंुचानी चाहिए क्योंकि विकास तभी संभव है जब राष्ट्र षिक्षित हो। इस अवसर पर क्षेत्र की स्थानीय महिलाएं, रसायन शास्त्र एवं औद्योगिक रसायन शास्त्र विभाग के छात्र, छात्राएं, सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment