728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता की लहर देश के कोने कोने तक पहुँचे।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता की लहर देश के कोने कोने तक पहुँचे।

 हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में, संस्थान के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम मानव हृदय की सर्वोत्कृष्ट भावना है । इस भावना को अक्षुण बनाये रखना अत्यावश्यक है. आज के दिन उन वीरों की याद करना एवं उन्हें श्रद्धांजलि देना आवश्यक है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.कार्यक्रम में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता की लहर देश के कोने कोने तक पहुँचे, इस भाव से ओत-प्रोत मधुर गीत प्रस्तुत किया गया । साथ ही, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़-नाटक का मंचन कर भारत विकास की यात्रा को प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से दर्शकों को भारत की तकनीकी व्यवस्था, शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, स्वच्छता, अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में हुई उन्नति को दर्शाते हुए विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र ‘
भारत की प्रगति‘ से परिचित करवाया गया । दोनों स्कूलों के एन.सी.सी. केडेट्स ने संत चोरहा एवं श्रष्टि पांडे के नेतृत्व में आकर्षक परेड व मार्चपास्ट किया, मिठी गोविंदराम स्कूल की शिक्षिका हुमा खान द्वारा चंद्रयान-3 का मॉडल प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षक ब्रजेश चौरे द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में बनाया गया रोबोट प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे, संस्था के पदाधिकारी, हीरो ज्ञानचंदानी (उपाध्यक्ष), ए. सी. साधवानी ( सचिव), के.एल. रामनानी (सह सचिव), महेश भोजवानी(यातायात प्रभारी) भगवान दामानी (कोषाध्यक्ष), घनश्याम बूलचंदनी, राजकुमार मूलचंदनी, थावर वरलानी, भगवान बाबानी (प्रशासनिक अधिकारी), मोहित शेवानी, दोनों स्कूलों के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह एवं अमृता मोटवानी, उप-प्राचार्य आशा चंगलानी एवं रेखा केवलनी, कोऑर्डिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण.कार्यक्रम का कुशल संचालन मिठी स्कूल की शिक्षिका दुर्गा मिश्रा व स्कूल के पूर्व छात्र व टी वी एंकर मोहित शेवानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता की लहर देश के कोने कोने तक पहुँचे। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com