AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले विद्यर्थियों को हैप्पी सेवा ग्रुप द्वारा भेंट स्वरूप पेन वितरित
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय हनुमान चालीस का पाठ का प्रारम्भ किया था। इसी कड़ी में आज दिनांक 29.08.2023 मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संस्था के सचिव बसंत चेलानी विषेष रूप से उपस्थित हैप्पी सेवा ग्रुप से पधारें श्याम बालचंदानी, राजा ईसरानी, मनोज जनयानी, भरत धनवानी, कमल वाधवानी, अमित बिनवानी, चन्दर असवानी, हीरो खुषलानी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप पेन देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर संस्था कि सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दो माह पूर्व हमने हनुमान चालीसा का पाठ प्रति मंगलवार को प्रारंभ करवाया था। विद्यालय में सभी को हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखकर हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। हैप्पी ग्रुप से पधारें भरत धनवानी ने कहा कि हमारा ग्रुप एम.पी. सेवा ग्रुप के नाम से सेवा का कार्य करता है। जहां भी हम जाते हैं मंदिरों में कीर्तन करते है एवं गरीबों की सेवा तथा उनकी मदद भी करते हैं। यहां हनुमान चालीसा देखकर एवं सुनकर हमें बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारे बच्चे सनातन संस्कृति से जुड़ रहे हैं यह बहुत ही प्रषंसनीय कार्य है। राजा ईसरानी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अपने हमें यहां बुलाया और सेवा का मौका दिया हमें हनुमान चालीसा सुनकर बहुत अच्छा लगा, ऐसे कार्यो से बच्चों में भक्ति भावना एवं सनातन धर्म से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित मनोज जनयानी ने कहा कि बहुत खुषी होती है यह देखकर कि संस्कार विद्यालय में षिक्षा के साथ-साथ धर्म के संस्कार भी दिए जा रहे है। ऐसे कार्य के लिए आप सभी को हृद्य से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या श्रीमती मीनल नरयानी, प्रधानाचायर्चा मृदुला गौतम, समस्त षिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment